मध्यप्रदेश के एक पुलिस अधिकारी की चर्चाएं जोरो पर है वे आई पी एस अफसर कौन है जिसका बीस करोड़ का बताया जा रहा है आलीशान फार्म हाउस....दस विदेशी नस्ल के कुत्ते रहते हैं ए सी में मध्यप्रदेशकी राजधानी भोपाल से रायसेन रोड पर बीस करोड़ का फार्म हाउस चर्चा का विषय बन गया है । फार्म हाउस में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले महलनुमां बंगले में दस विदेशी नस्ल के कुत्ते हैं जिनके लिए एसी लगाए गए हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायसेन रोड पर बिलखिरिया खुर्द में यह फार्म हाउस बनाया गया है । फार्म हाउस पर बनी विशाल कोठी में स्वीमिंग पुल,अत्याधुनिक सुविधाएं, सोलर लाइट पैनल, लगभग एक दर्जन कंप्यूटर, एक दर्जन एसी, और डेयरी फार्म बनाया गया है ग्रामीणजनों का कहना है कि जबसे यहां मकान बन रहा है पुलिस विभाग की दो मंहगी गाड़ियों में एक साहब और एक मेमसाब आते है। ये कभी-कभी साथ में आते हैं और कभी कभी अलग अलग। दोनों की गाड़ियों के ड्रायवर जिस तरीके से साहब और मेमसाब का गेट खोलते हैं उससे पता चलता है कि ये पुलिस विभाग के कोई बड़े अधिकारी हैं, गांव में इनका रसूख किसी आई.पी.एस अफसर से कम नहीं है। ग्रामीणजनों ने बताया कि उक्त अफसर और मेमसाब Mp 04 CM 8900 हैक्सा XT और MP 04 TA 2366 गाड़ी से ही अक्सर आते-जाते हैं, हैक्सा कार किसी जनार्दन सिंह के नाम से परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है जिनका पता 139 राजेन्द्र नगर कालोनी, रेलवे कोच फैक्ट्री के पास भोपाल दर्ज है । जिनके बारे में बताया जाता है कि ये मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में प्रभारी परियोजना यंत्री के पद पर सागर संभाग में पदस्थ हैं । दूसरी कार का बोलेरो का मालिक डायनामिक गैरेज एण्ड कैरियर प्रायवेट लिमिटेड 9 रविशंकर शुक्ला मार्केट भोपाल नाम से पंजीकृत हैं । बताया जाता है कि इस एजेंसी के वाहन मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में किराए पर दिए गए हैंं।
चर्चाओ में पुलिस अफसर की करोडो की हवेली