सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रखी रागनी

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की जिलाध्यक्ष एवं ओबीसी महासभा की प्रदेश सचिव रागिनी सिहं एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की पदाधिकारियों ने UPSC मे 490 रैकं हासिल करने वाले सतना के आशीष सिहं के संम्मान एवं स्वागत के कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेंस का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है जबकि सतना जिले में करोना की दस्तक जोरो पर है मगर इन्हे इसकी परवाह नजर नही आ रही है